US VP JD Vance Jaipur Visit News Update: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस आज जयपुर पहुंचेंगे: रामबाग पैलेस में होगा भव्य स्वागत
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस आज (सोमवार) रात जयपुर पहुंचेंगे। वह चार दिन यानी 21 से 24 अप्रैल तक जयपुर के रामबाग पैलेस में रुकेंगे।

उनके स्वागत और प्रवास को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। वेंस और उनके परिवार के लिए रामबाग पैलेस का भव्य ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट आरक्षित किया गया है।
शाही अंदाज़ में होगा स्वागत
रामबाग पैलेस पहुंचते ही राजस्थानी कलाकार लोकगीत गाकर उनका पारंपरिक स्वागत करेंगे। उन्हें स्पेशल विंटेज कार और बग्गी में घूमने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही सोने की थाली में भोजन परोसा जाएगा, जिन पर वेंस और उनके परिवार के नाम खुदे होंगे।
भोजन से लेकर सजावट तक, हर चीज़ होगी खास
होटल मैनेजमेंट ने वेंस के ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के लिए विशेष मेन्यू तैयार किया है। दुनिया के बेहतरीन शेफ्स द्वारा राजस्थानी और इंटरनेशनल व्यंजन परोसे जाएंगे। बच्चों के लिए कठपुतली शो और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया जाएगा।
ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट की खासियत
वेंस जिस सुईट में रुकेंगे वह करीब 1798 स्क्वायर फीट का है। इसमें गार्डन व्यू बेडरूम, ग्रैंड लाउंज, प्राइवेट टैरेस, गैलरी और गार्डन वॉक एरिया शामिल हैं। साथ ही इसमें रेड रेयर मार्बल से बना जकूज़ी बाथरूम भी है। सुईट को वेंस के परिवार की तस्वीरों और खास फूलों से सजाया गया है। उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए 24 घंटे डॉक्टर और नर्स मौजूद रहेंगे।
रामबाग 24 अप्रैल तक आम लोगों के लिए बंद
उपराष्ट्रपति के ठहराव को देखते हुए रामबाग पैलेस को 24 अप्रैल तक आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। सभी बुकिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई हैं। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के जवान रामबाग में तैनात रहेंगे और पूरा इलाका नो-फ्लाई ज़ोन घोषित किया गया है।
रामबाग पैलेस की खास मेहमाननवाज़ी
इस शाही होटल में पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियाँ ठहर चुकी हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यहीं डिनर किया था। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी रामबाग के फैन हैं और अक्सर यहां रुकना पसंद करते हैं।