Tamannaah Bhatia-Vijay Verma Breakup: तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा का ब्रेकअप आया सामने: कमिटमेंट बना दूरियों की वजह
तमन्ना भाटिया इन दिनों एक्टर विजय वर्मा से ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सामने आया है कि तमन्ना इस ब्रेकअप को प्राइवेट रखना चाहती थीं। लेकिन फैमिली फ्रेंड और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के सुझाव पर उन्होंने इसे पब्लिक किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना ने अपने पिता से कहा था कि वह शादी करना चाहती थीं। लेकिन अब उन्हें नहीं लगता कि विजय उनके लिए कमिटेड हैं। विजय की नीयत को लेकर तमन्ना को शक हो गया था और इसीलिए उन्होंने शादी पर विचार करना बंद कर दिया। तमन्ना के पिता विजय वर्मा के खिलाफ थे। लेकिन बाद में उन्होंने दोनों की शादी को लेकर सहमति दे दी थी। दोनों 2024-25 तक शादी की प्लानिंग कर रहे थे।
पब्लिक अपीयरेंस से थीं नाराज़
रिपोर्ट्स बताती हैं कि तमन्ना विजय के कहने पर बार-बार पब्लिक अपीयरेंस देने से भी परेशान थीं। जब परिवार ने पूछा कि वह यह बात लोगों तक कैसे पहुंचाएंगी। तो तमन्ना ने कहा कि इसे सार्वजनिक करने की कोई जरूरत नहीं है।
चिरंजीवी ने दी सलाह
तमन्ना के परिवार के बेहद करीबी रहे साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी ने उन्हें सुझाव दिया कि ब्रेकअप की खबर मीडिया तक पहुंचाना बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि इससे अफवाहों पर विराम लगेगा और तमन्ना की छवि भी साफ रहेगी। बता दें कि तमन्ना ने चिरंजीवी के साथ ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ में काम किया था और तभी से चिरंजीवी उनके लिए एक अभिभावक की भूमिका में हैं।
कमिटमेंट की कमी बनी दूरियों की वजह
एक मीडिया इंटरव्यू में कपल से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि तमन्ना जल्द ही शादी कर सेटल होना चाहती थीं। जबकि विजय इस रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं थे। उनकी सोच में यह असमानता ही इस रिश्ते के अंत का कारण बनी।
2023 में किया था रिलेशनशिप ऑफिशियल
तमन्ना और विजय ने अपने रिश्ते की पुष्टि 2023 में फिल्म लस्ट स्टोरीज़ 2 की रिलीज के दौरान की थी। दोनों को इससे कुछ महीने पहले गोवा में न्यू ईयर पार्टी करते हुए साथ देखा गया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को-स्टार्स के तौर पर मिले और शूटिंग खत्म होने के बाद विजय ने तमन्ना को डेट पर चलने को कहा।
5 हजार से ज्यादा तस्वीरें, लेकिन प्राइवेट
रिलेशनशिप कन्फर्म करने के बाद विजय वर्मा ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा था, “हमारे पास एक-दूसरे के साथ 5000 से ज्यादा तस्वीरें हैं। लेकिन ये सिर्फ हमारे लिए हैं, दुनिया इन्हें नहीं देख सकती।