Jaipur News: सीएम भजनलाल और पूर्व सीएम गहलोत के बीच बयानबाजी तेज: एमएसपी पर हुई जुबानी जंग
जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच पुराने वादों और सोशल मीडिया पर सक्रियता को लेकर तकरार बढ़ गई है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने गहलोत पर विधानसभा में नहीं आने और सिर्फ ट्विटर पर सक्रिय रहकर सुर्खियों में बने रहने को लेकर तंज कसा। इस पर गहलोत ने भी ट्वीट कर पलटवार करते हुए बाजरे की एमएसपी खरीद पर सवाल उठाए।
सीएम भजनलाल ने गहलोत पर कसा तंज
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री जी विधानसभा में एक भी दिन नहीं आए, लेकिन ट्विटर पर जरूर सक्रिय रहते हैं। वो सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं और सिर्फ बातें करते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ट्वीट करने से पहले अपने पुराने ट्वीट देख लें। जब आपके 5 साल की सरकार थी, तब आपने राजस्थान की जनता के लिए क्या किया?
भजनलाल ने कहा, “ट्विटर से काम नहीं चलता, जनता के बीच जाना पड़ता है। उनके दुख-दर्द को समझना और उन्हें दूर करना सरकार का काम होता है।”
गहलोत ने किया पलटवार, बाजरे की एमएसपी खरीद पर सवाल
गहलोत ने सीएम भजनलाल पर पलटवार करते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “मुख्यमंत्री जी, आपने एक सरकारी कार्यक्रम में मेरे ट्वीट्स पर टिप्पणी की। लेकिन मैं आपको ढाई साल पुराना आपका ट्वीट याद दिलाना चाहता हूं, जिसमें आप कांग्रेस सरकार से बाजरे की एमएसपी पर खरीद की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।”
गहलोत ने लिखा, “आपकी सरकार को अब डेढ़ साल हो रहा है। आपके घोषणा पत्र में बाजरे की एमएसपी पर खरीद का वादा था। अब बताइए, बाजरे की खरीद कब से शुरू होगी?”
गहलोत का तंज: नए मुख्यमंत्री को मौका दिया
गहलोत ने हाल ही में विधानसभा परिसर में मीडिया से कहा था, “मुख्यमंत्री और मंत्री नए बने हैं, इसलिए हमने उन्हें मौका देने का फैसला किया। पहली बार विधायक बने हैं, इसलिए कांग्रेस ने सालभर कोई बड़ा आंदोलन खड़ा नहीं किया। हमने मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी। अगर सरकार अच्छा काम करेगी तो जनता को फायदा मिलेगा और हमारा मकसद भी यही है।