RCA Adhoc Committee’s Pride Award: आरसीए सर्वश्रेष्ठ खिलाडी अवार्ड ” अभिमान ” समारोह: राजस्थान के पूर्व लीजेंड खिलाड़ियों के नाम से दिए गए आरसीए अवार्ड
जयपुर आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक व विधायक जयदीप बिहाणी ने बताया कि आज शाम जयपुर में आयोजित आरसीए के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अवार्ड “अभिमान” समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री श्री प्रेम चंद बैरवा और विशिष्ट अतिथि सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक थे।

राजस्थान के पूर्व लीजेंड खिलाड़ियों के नाम से बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट सत्र 2024-25 में राजस्थान की विभिन्न आयु वर्ग की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले युवा खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड प्रदान किया।
अवार्ड समारोह में आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक जयदीप बिहाणी , विमल शर्मा ,रतन सिंह , धर्मवीर सिंह व हरीश चंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री श्री प्रेम चंद बैरवा विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री ( स्वत्रंत प्रभार ) श्री गौतम कुमार दक का स्वागत किया।
समारोह में आरसीए एडहॉक कमेटी संयोजक जयदीप बियाणी जी ने पिछले एक वर्ष के आरसीए एडहॉक कमेटी द्वारा राजस्थान क्रिकेट के आयोजनों , प्रतियोगिताओं के संचालन , खिलाडियों , स्पोर्ट स्टाफ , आरसीए स्टाफ व् अन्य खेल व आर्थिक गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा की राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय भजन लाल शर्मा जी ने आरसीए एडहॉक कमेटी को राज्य में क्रिकेट के विकास व संचालन की जो जिम्मेदारी दी थी उसे हमने पूर्ण लगन व निष्ठां से सफतापूर्वक पूरा किया है जिसके लिए आरसीए एडहॉक कमेटी के सभी सदस्य प्रशंसा के पात्र हैं।
राजस्थान के पूर्व खेल प्रशासकों को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड उप मुख्यमंत्री श्री प्रेम चंद बैरवा , सहकारिता राज्य मंत्री ( स्वत्रंत प्रभार ) श्री गौतम कुमार दक, एडहॉक संयोजक जयदीप बिहाणी , सदस्य विमल शर्मा , रतन सिंह शेखावत ने प्रदान किये। आरसीए ने सभी पूर्व प्रशासकों को इनामी राशि का चेक , प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व साथ उनके परिजनों को शाल पहनाकर सम्मानित किया।
आरसीए सर्वश्रेष्ठ खिलाडी अवार्ड ” अभिमान “ राजस्थान के उप मुख्यमंत्री श्री प्रेम चंद बैरवा , सहकारिता राज्य मंत्री ( स्वत्रंत प्रभार ) श्री गौतम कुमार दक, एडहॉक संयोजक जयदीप बिहाणी , सदस्य धर्मवीर सिंह शेखावत , हरीश चंद्र सिंह ने प्रदान किये। आरसीए द्वारा सभी खिलाडियों को इनामी राशि का चेक , ट्रॉफी , प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
हनुमंत सिंह अवार्ड – सीनियर वर्ग ( पुरुष – महिला )
1 ) महिपाल लोमरोर = सर्वश्रेष्ठ सीनियर पुरुष खिलाडी
2 ) सुमन मीणा = सर्वश्रेष्ठ सीनियर महिला खिलाडी
सलीम दुर्रानी अवार्ड – अंडर 23 आयु वर्ग ( पुरुष – महिला )
3 ) मोहित चांगरा = सर्वश्रेष्ठ अंडर 23 पुरुष खिलाडी
4 ) उषा परेरिया = सर्वश्रेष्ठ अंडर 23 महिला खिलाडी
किशन रूंगटा अवार्ड – अंडर 19 आयु वर्ग ( पुरुष – महिला )
5 ) जतिन सैनी = सर्वश्रेष्ठ अंडर 19 पुरुष खिलाडी
6 ) मैना सियोल = सर्वश्रेष्ठ अंडर 19 महिला खिलाडी
लक्ष्मण सिंह अवार्ड – अंडर 16 आयु पुरुष वर्ग व अंडर 15 आयु महिला आयु वर्ग
7 ) यथार्थ भारद्वाज = सर्वश्रेष्ठ अंडर 16 पुरुष खिलाडी
8 ) धृति माथुर = सर्वश्रेष्ठ अंडर 15 महिला खिलाडी
पार्थ सारथी शर्मा सर्वश्रेष्ठ इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड – पुरष व महिला
9 ) कार्तिक शर्मा = सर्वश्रेष्ठ इमर्जिंग प्लेयर पुरुष
10 ) आयुषी गर्ग = सर्वश्रेष्ठ इमर्जिंग प्लेयर महिला
अवार्ड समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री प्रेम चंद बैरवा ने आरसीए द्वारा राज्य के युवा खिलाडियों को दिए जाने वाले अवार्ड की प्रशंसा करते हुए कहा की ये युवा राजस्थान का भविष्य हैं। उन्होंने आरसीए एडहॉक कमेटी द्वारा राजस्थान की क्रिकेट के विकास व उत्थान के लिए की जा रही कोशिशों व कार्यों की जमकर प्रशंसा की।
सहकारिता मंत्री श्री गौतम कुमार दक ने राजस्थान के पूर्व लीजेंड खिलाड़ियों के नाम से दिए गए आरसीए अवार्ड व पूर्व खेल प्रशासकों को मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड देने के लिए आरसीए एडहॉक कमेटी की प्रशंसा करते हुए कहा की आरसीए द्वारा अपने पूर्व खिलाडियों , खेल प्रशासकों को सम्मानित करने सहित युवा खिलाडियों के विकास हेतु किये जा रहे सभी प्रयास प्रशंसा के पात्र हैं।
आरसीए एडहॉक कमेटी सदस्य हरीश चंद्र सिंह के अनुसार अवार्ड समारोह में आरसीए एडहॉक कमिटी द्व द्वारा राजस्थान क्रिकेट संघ की वार्षिक सांख्यिकी पुस्तक 2024 -25 का विमोचन किया गया जो की आरसीए के सांख्यिकीविद श्री ओ पी शर्मा द्वारा संकलित की गयी है।