Paryavaran Sanrakshan News: पर्यावरण संरक्षण आज की महती आवश्यकता: पॉलिथीन का उपयोग ना करें-मंत्री मदन दिलावर
पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझना हमारे जीवन और स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। इससे हमें स्वच्छ हवा, शुद्ध पानी और स्वस्थ भोजन मिलता है। इसके बिना, हमारा जीवन संकट में पड़ सकता है।

नागौर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने आज यहां नागौर में पर्यावरण संगोष्ठी एवं प्रतिभा प्रोत्साहन मेले का उद्घाटन किया। सेठ किशन लाल कांकरिया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए शिक्षा एवं पंचायत मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की महत्ती आवश्यकता है।
ये तभी संभव है जब हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाए। और पर्यावरण प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है गंदगी। जिसको रोका जा सकता है परंतु हमारे विलासिता पूर्ण जीवनचार्य तथा लापरवाही के कारण हम स्वयं नित्य प्रतिदिन पर्यावरण में गंदगी फैलाकर प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं।
श्री दिलावर ने कहा कि हम छोटी-छोटी दैनिक आदतों पर नियंत्रण करें तो हम पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहला काम यह करना होगा कि पॉलीथिन के उपयोग को पूरी तरह छोड़ना होगा। पॉलिथीन की बजाय हम कपड़े से बनी थैली का प्रयोग करे तो गंदगी को काफी हद तक रोक सकते है। इसके अलावा डिस्पोजल आईटम के बजाय स्टील की थाली,ग्लास और अन्य बर्तन का उपयोग करे।इसके लिए सरकार पंचायतों को बर्तन बैंक बनाने के लिए एक लाख रुपए भी दे रही है। आपसी सहयोग से भी बर्तन बैंक बनकर उनका संचालन किया जा सकता है।