Narendra Modi Uttarakhand Visit Today: उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पहुंचे पीएम मोदी: गंगोत्री धाम में की पूजा
उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के दौरे पर रहेंगे। वह पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।

उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के दौरे पर रहेंगे। वह पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह उत्तरकाशी के हर्षिल पहुंचे। उन्होंने गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना की। इसके बाद बाइक रैली को रवाना किया। पीएम ने यहां व्यू पॉइंट से हर्षिल घाटी देखी।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सर्दियों में जब देश के बड़े हिस्से में कोहरा छाया रहता है। तब पहाड़ों पर धूप खिली रहती है। ऐसे में लोग यहां धूप सेंकने आ सकते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि “घाम तापो पर्यटन” को बढ़ावा दिया जा सकता है। मोदी ने कंपनियों से अपील की कि वे अपने बड़े सेमिनार और कॉन्फ्रेंस के लिए उत्तराखंड आएं।
प्रधानमंत्री बनने के तीसरे कार्यकाल में यह मोदी का उत्तराखंड का दूसरा दौरा है। इससे पहले, 28 जनवरी को वे 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने उत्तराखंड आए थे।
उत्तराखंड सरकार की पहल
इस साल राज्य सरकार ने शीतकालीन पर्यटन की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस दौरे से प्रदेश की अर्थव्यवस्था, होमस्टे टूरिज्म और बॉर्डर क्षेत्र के गांवों के विकास को गति मिलेगी।
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
- कहा कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।
- पीएम मोदी ने गढ़वाली भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की। कहा- म्यारा प्यारा भाई भेणी, मेरी सयवा सोंदी।
- पीएम ने कहा कि घाम तापो पर्यटन उत्तराखंड के नया आमाम लेकर आएगा।
- पीएम मोदी ने सरकार को बारहमासी पर्यटन का विजन दिया। कहा इससे सालभर रहने वाले रोजगार के अवसर मिलेगा।
- पीएम ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है। कहा कि उत्तराखंड की प्रगति के लिए नए रास्ते खुले हैं। उन्होंने शीतकालीन पर्यटन को महत्वपूर्ण कदम है।
- प्रधानमंत्री ने लोगों से उत्तराखंड में आकर शादी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड को चुने। साथ ही उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड को बेहतर बताया।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि माणा, जादूंग, टिम्मरसैंण में तेजी से पर्यटन बढ़ रहा है। ऐसी व्यवस्था करेंगे जिससे उत्तराखंड हर सीजन में ऑन सीजन रहेगा।
देखे तस्वीरें……………………


