Gold At All Time High: सोना ऑल टाइम हाई पर: 10 ग्राम का दाम 85,665 रुपए पहुंचा
सोना आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 966 रुपए बढ़कर 85,665 रुपए हो गया है। इससे पहले सोना 84,699 रुपए प्रति दस ग्राम के ऑलटाइम हाई पर था।

चांदी में भी आज बढ़त रही। 1 किलो चांदी की कीमत 132 रुपए बढ़कर 95,533 रुपए किलो पर पहुंच गई है। कल चांदी का भाव 95,391 रुपए किलो था। चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। तब ये 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।
जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और भी तेजी देखने को मिल सकती है. खास बात तो ये है कि मौजूदा साल में गोल्ड ने वायदा बाजार में 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश के वायदा बाजार में गोल्ड के दाम के आंकड़े किस तरह से देखने को मिल रहे हैं।
इस साल में कितना इजाफा
मौजूदा साल में गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल चुका है। आंकड़ों को देखें तो गोल्ड की कीमतों में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। 31 दिसंबर के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड के दाम 77,456 रुपए पर है. जबकि शुक्रवार को गोल्ड की कीमत 85,279 रुपए पर पहुंच गई थी। इसका मतलब है कि सोने के दाम मौजूदा समय में 7,823 रुपए प्रति दस ग्राम की इजाफा देखने को मिल चुका है। जानकारों की मानें तो सोने की कीमतों मे और भी तेजी देखने को मिल सकती है।
सोने में तेजी के 4 कारण
ट्रम्प के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ गई हैं।
डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से सोना महंगा हो रहा है।
महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमत को सपोर्ट मिल रहा है ।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ने से लोग गोल्ड में निवेश बढ़ा रहे हैं।