Jodhpur News: हौसले की ऐसी उड़ान जो छू चुकी आसमान: शिक्षा के क्षेत्र में अनोखी मिसाल बनी खुशबू चारण
संघर्ष की एक ऐसी विराट कहानी जिसकी नायिका आपके और मेरे जैसे सामान्य घरों में से संघर्ष और परिस्थिति के कठोर पत्थरों से निर्मित चिंगारी की तरह निकली और आज शिक्षा के क्षेत्र में सफलता की महान मशाल बन गई।

एक ऐसी मिसाल जो हजारों लाखों बेटियों के जीवन में ऊर्जा और आत्मविश्वास का झरना बन गई, जिसका वास्तविक नाम खुशबू चारण है। विवाह के बाद खुशबू के जीवन में एक ऐसा कठोर मोड़ आ गया जिसके बाद उनकी जिंदगी ही बदल गई।
Video Player
00:00
00:00