Borewell Accident Dausa Update: बोरवेल में फंसे 5 साल के मासूम आर्यन की मौत: प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
दौसा राजस्थान के दौसा जिले में पिछले तीन दिनों से बोरवेल में फंसे 5 साल के मासूम आर्यन की मौत हो गई है। आर्यन को बुधवार रात करीब 11:45 बजे बोरवेल से बाहर निकाला गया।
आर्यन को एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एम्बुलेंस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एनडीआरएफ की टीम ने अम्ब्रेला, रिंग और रस्सी से बंधी रॉड का इस्तेमाल करके बच्चे को बाहर निकाला।
दौसा जिला अस्पताल के डॉक्टर दीपक शर्मा ने बताया “हमने बच्चे को अस्पताल लाकर ईसीजी और अन्य जांच की लेकिन वह पहले ही दम तोड़ चुका था।
सुरक्षात्मक उपायों की कमी और प्रशासन की लापरवाही
आर्यन को बोरवेल से निकालने के प्रयासों में प्रशासन और रेस्क्यू टीम को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ा। दो दिनों में आर्यन को बोरवेल से निकालने के छह देसी जुगाड़ नाकाम हो गए थे। इसके बाद बुधवार सुबह से पाइलिंग मशीन के जरिए एक और गड्ढा खोदने का प्रयास किया गया। लेकिन मशीन बुधवार दोपहर को खराब हो गई। इसके बाद एक और मशीन मंगवानी पड़ी और खुदाई का काम फिर से शुरू हुआ। जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी हो गई।
माँ ने प्रशासन पर लापरवाही का लगाया आरोप
आर्यन की मां गुड्डी देवी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा “करीब 57 घंटे तक आर्यन बोरवेल में फंसा रहा। लेकिन प्रशासन और रेस्क्यू टीम उसे खाना और पानी तक नहीं पहुंचा पाई। यह लापरवाही थी और इसका खामियाजा मेरे बच्चे को भुगतना पड़ा।