Gold Silver Rate Today: बाजार में जोरदार वापसी, सोना-चांदी एक दिन में ₹17,000 महंगे

Gold Silver Price Hike Today: मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। हफ्ते की पहली ही ट्रेडिंग में निवेशकों को बड़ी राहत मिली, क्योंकि सोमवार को आई तेज गिरावट के बाद आज दोनों कीमती धातुओं ने मजबूती के साथ वापसी की। घरेलू वायदा बाजार में जहां सोने के दाम 1900 रुपये से ज्यादा चढ़े, वहीं चांदी एक ही दिन में 15,000 रुपये से अधिक महंगी हो गई। इससे बाजार में फिर से तेजी का माहौल बनता नजर आया।
सोमवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद निवेशकों में अनिश्चितता बनी हुई थी, लेकिन मंगलवार की तेजी ने यह संकेत दिया कि अभी कीमती धातुओं में वोलैटिलिटी बनी रह सकती है। खास बात यह रही कि अलग-अलग बाजारों में भावों की चाल अलग नजर आई। जहां एमसीएक्स पर तेजी दर्ज की गई, वहीं इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के भावों में गिरावट देखने को मिली।
MCX पर सोने-चांदी के ताजा भाव
Gold Silver Price : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी Multi Commodity Exchange of India (MCX) पर 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला 24 कैरेट सोना मंगलवार को 1.42 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेड करता दिखा। सोने के दाम 1913 रुपये चढ़कर 1,36,855 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। कारोबार के दौरान सोने ने 1,36,875 रुपये का ऊपरी स्तर (हाई) और 1,35,292 रुपये का निचला स्तर (लो) छुआ। इससे पहले सोमवार को यह 1,34,942 रुपये पर बंद हुआ था।

सोने में आई इस तेजी को वैश्विक संकेतों, डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव और सुरक्षित निवेश की मांग से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारों का मानना है कि मौजूदा समय में भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते निवेशक फिर से गोल्ड की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है।
चांदी में एक दिन में ₹17,000 से ज्यादा की छलांग
Gold Silver Price : चांदी की बात करें तो MCX पर 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाली चांदी में और भी ज्यादा उछाल देखने को मिला। शाम 6.15 बजे तक चांदी 7.59 फीसदी यानी 17,029 रुपये चढ़कर 2,41,458 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करती नजर आई। कारोबार के दौरान चांदी ने 2,42,037 रुपये प्रति किलो का हाई और 2,31,100 रुपये का लो स्तर देखा। सोमवार को चांदी 2,24,429 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
गौरतलब है कि सोमवार को ही चांदी ने 2.54 लाख रुपये प्रति किलो का ऐतिहासिक उच्च स्तर छुआ था। इसके बाद इसमें करीब 32,000 रुपये तक की बड़ी गिरावट आई थी। ऐसे में मंगलवार की तेजी के बावजूद बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है।

IBJA पर अलग तस्वीर, सोना-चांदी दोनों सस्ते
Gold Silver Price : जहां MCX पर तेजी दिखी, वहीं IBJA के भावों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। IBJA के अनुसार 30 दिसंबर को 24 कैरेट सोने की कीमत में 3562 रुपये की कमी आई और यह घटकर 1,34,599 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एक दिन पहले यह 1,38,161 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
इसी तरह चांदी के दामों में भी भारी गिरावट देखने को मिली। IBJA पर चांदी 11,154 रुपये सस्ती होकर 2,43,483 रुपये से फिसलकर 2,32,329 रुपये प्रति किलो पर आ गई।
निवेशकों के लिए क्या है संकेत?
अलग-अलग बाजारों में दिख रही कीमतों की यह असमानता साफ बताती है कि फिलहाल सर्राफा बाजार में तेज वोलैटिलिटी बनी हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों को जल्दबाजी में फैसला लेने से बचना चाहिए और लंबी अवधि के नजरिए से ही निवेश की रणनीति बनानी चाहिए। आने वाले दिनों में वैश्विक संकेत, डॉलर की चाल और घरेलू मांग-आपूर्ति के आधार पर सोने-चांदी की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

