Rajasthan Water Supply Department: राजस्थान में होगा पानी महंगा: 15 हजार लीटर फ्री पानी देने की योजना होगी बंद
राजस्थान के शहरों में पानी महंगा होगा। जलदाय विभाग (Water Supply Department) ने पानी की दरें बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। इसके अलावा राज्य सरकार शहरों में 15 हजार लीटर तक फ्री पानी देने की गहलोत सरकार की योजना को बंद करने पर विचार कर रही है।
राजस्थान के शहरों में फिर से पेयजल महंगा हो सकता है। 15,000 लीटर तक की छूट का फैसला PHED वापस ले सकता है। पानी के बिलों में वाटर चार्ज 55 रु, सीवरेज चार्ज 8.15 रु छूट वापस ले सकता है। सूत्रों के मुताबिक PHED कन्हैयालाल चौधरी (Kanhaiyalal Choudhary) ने JJM O&M पॉलिसी की चर्चा के दौरान इस बात के संकेत दिए।
दरें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी का इंतजार
जलदाय विभाग अब वाटर चार्ज से लेकर स्थायी शुल्क और सीवरेज चार्ज तक में बढ़ोतरी करना चाहता है। 6 साल से बढ़ोतरी नहीं होने के कारण विभाग ने अब पुराना पैटर्न फिर से लागू करने का सुझाव दिया है। पानी की दरों में होने वाली बढ़ोतरी का पैटर्न अब तय नहीं हुआ है। अब सरकार की वर्षगांठ के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) इस पर कोई फैसला ले सकते हैं।
जलदाय विभाग के पानी कनेक्शनों के 50 प्रतिशत मीटर बंद
जलदाय विभाग (Water Supply Department) के घरेलू कनेक्शनों के 50 प्रतिशत मीटर ही चल रहे हैं। आधे कनेक्शनों के मीटर ही बंद हैं। इसके कारण विभाग को नुकसान हो रहा है। मीटर बंद होने की वजह से यह पता ही नहीं लग पाता कि किसने कितना पानी काम लिया है। जलदाय विभाग के अफसरों ने यह भी सुझाव दिया है कि पानी की दरें बढ़ाने से पहले सभी कनेक्शनों पर मीटर चालू करने का अभियान चलाना चाहिए। आधे मीटर बंद होने पर दरें बढ़ाई तो विभाग को फायदा नहीं होगा।