Gold Price: इस हफ्ते सोने में ₹3,950 और चांदी में ₹5,598 की बढ़त: निवेशकों का रुझान बरकरार
इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार पिछले शनिवार यानी 30 अगस्त को सोना 1,02,388 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो अब यानी 6 सितंबर को 1,06,338 रुपए पर पहुंच गया है। इसकी कीमत 3950 रुपए बढ़ी है।

वहीं चांदी की कीमत इस हफ्ते 5,598 रुपए बढ़ी है। पिछले शनिवार को ये 1,17,572 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी, जो अब 1,23,170 रुपए पर पहुंच गई है।
निवेशकों के लिए क्या मतलब?
सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़त से यह साफ है कि निवेशकों का झुकाव इन धातुओं की ओर बढ़ रहा है। जहां सोना सुरक्षित निवेश का साधन माना जाता है। वहीं चांदी में भी औद्योगिक मांग बढ़ने की वजह से तेजी देखी जा रही है। विशेषज्ञ मानते हैं कि आने वाले दिनों में भी सोना-चांदी की कीमतें ऊंचाई पर बनी रह सकती हैं. हालांकि, निवेश करने से पहले बाजार की स्थिति और अपने जोखिम स्तर को ध्यान में रखना जरूरी है।
इस साल ₹1 लाख 8 हजार तक जा सकता है सोना केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि अमेरिका के टैरिफ के चलते जियो पॉलिटिकल टेंशन बनी हुई है। इससे गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है और इसकी डिमांड भी बढ़ रही है। ऐसे में इस साल सोना 1 लाख 8 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, चांदी इस साल 1 लाख 30 हजार रुपए तक जा सकती है।

