Gold Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर पहुंची: सोना भी ₹1.01 लाख के पार
चांदी आज यानी 28 अगस्त को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज चांदी की कीमत 818 रुपए बढ़कर 1,16,688 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत 1,15,870 रुपए थी।

वहीं 24 कैरेट सोने का दाम 355 रुपए बढ़कर 1,01,239 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले सोना 1,00,884 रुपए पर था। वहीं 8 अगस्त को गोल्ड ने ₹1,01,406 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
इस साल अब तक सोना ₹25,077 और चांदी ₹30,671 महंगी हुई
1 जनवरी 2025 से अब तक 24 कैरेट सोने की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। साल की शुरुआत में 10 ग्राम सोने का दाम ₹76,162 था, जो अब ₹25,077 की बढ़ोतरी के साथ ₹1,01,239 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।
वहीं, चांदी भी पीछे नहीं रही। इसकी कीमत ₹86,017 प्रति किलो से बढ़कर ₹1,16,688 प्रति किलो हो गई है, यानी इसमें ₹30,671 की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले साल से दोगुनी बढ़त
पिछले साल 2024 में सोने की कीमत में कुल ₹12,810 की बढ़ोतरी हुई थी। इस साल अब तक की तेजी पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है।
सोना जा सकता है ₹1.04 लाख तक
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ और वैश्विक स्तर पर बने जियो-पॉलिटिकल तनावों के कारण गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। निवेशकों का रुझान गोल्ड की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में अनुमान है कि इस साल सोने की कीमत ₹1.04 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। वहीं, चांदी ₹1.30 लाख प्रति किलो तक जा सकती है।
खरीदते समय सर्टिफाइड गोल्ड का ही करें चुनाव
ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे केवल BIS हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। हर हॉलमार्क गोल्ड पर 6 अंकों का HUID (Hallmark Unique Identification Number) होता है, जो अल्फान्यूमेरिक होता है, जैसे – AZ4524। इस नंबर के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि सोना कितने कैरेट का है और यह असली है या नहीं।

