Arbaaz Khan Birthday: अरबाज खान का बर्थडे सेलिब्रेशन: शूरा संग पहुंचे पार्टी में, 1996 की ‘दरार’ से की थी करियर की शुरुआत
बीते दिन यानी 3 अगस्त को अर्पिता खान का बर्थडे था और आज यानी 4 अगस्त को अरबाज खान का जन्मदिन है। इन दोनों के लिए कल रात एक पार्टी रखी गई, जिसमें इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे पहुंचे। अरबाज भी अपनी प्रेग्नेंट पत्नी शूरा खान के साथ इस इवेंट में नजर आए।

अरबाज खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1996 में ऋषि कपूर-जूही चावला स्टारर फिल्म ‘दरार’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई थी। जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी मिला था। इस फिल्म के बाद अरबाज ने एक्शन, कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, लेकिन अपने बड़े बही सलमान खान की तरह स्टारडम नहीं हासिल कर पाए। फिल्मों से ज्यादा अरबाज अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं।
अरबाज खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1996 में ऋषि कपूर-जूही चावला स्टारर फिल्म ‘दरार’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई थी। जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी मिला था। इस फिल्म के बाद अरबाज ने एक्शन, कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई

मलाइका से पहली मुलाकात और शादी
अरबाज और मलाइका की पहली मुलाकात साल 1993 में कॉफी एड शूट के दौरान हुई थी। दोनों की शूटिंग के दौरान सेट पर दोस्ती हो गई थी। तब तक मलाइका भी एक मॉडल के तौर पर अपनी पहचान बना रही थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और 5 साल डेटिंग के बाद अरबाज ने 12 दिसंबर 1998 को क्रिश्चियन और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की। अरबाज से मलाइका 6 साल छोटी हैं।
23 साल छोटी शूरा खान से शादी
अरबाज खान और शूरा खान ने 24 दिसंबर 2023 को शादी की। उन्होंने बहन अर्पिता के घर की छत पर, करीबी रिश्तेदारों और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में निकाह किया। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों के बीच उम्र के अंतर को लेकर काफी आलोचना हुई। बता दें कि शूरा खान, उम्र में अरबाज खान से 23 साल छोटी हैं।
उम्र के अंतर पर क्या बोले अरबाज खान?
जब अरबाज और शूरा के बीच उम्र के अंतर को लेकर चर्चा और आलोचना शुरू हुई, तब अरबाज खान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अरबाज ने कहा: “मेरी पत्नी मुझसे बहुत छोटी हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह 16 साल की हैं। उन्हें अच्छी तरह पता है कि वह अपनी लाइफ में क्या चाहती हैं। मैं भी जानता हूं कि मैं अपनी जिंदगी से क्या चाहता हूं। हमने एक साल तक काफी वक्त साथ बिताया, ताकि समझ सकें कि हम एक-दूसरे से क्या उम्मीद करते हैं। शादी जैसा फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जा सकता।

अरबाज खान दूसरी बार बनने वाले हैं पिता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज खान और शूरा खान जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं, जिससे अरबाज दूसरी बार पिता बनने वाले हैं।
500 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं
अरबाज खान भले ही एक्टिंग में सफल ना हुए हो, लेकिन नेटवर्थ के मामले में वे कई मशहूर सेलेब्स को पीछे छोड़ते हैं। GQ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरबाज की नेटवर्थ 500 करोड़ रुपए है। फिल्मों के अलावा वे ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं।


