Sunil Grover Birthday Special : 27 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव, फिर भी लीड रोल से दूर क्यों हैं सुनील ग्रोवर? जानिए सफर और संघर्ष की कहानी
सुनील ग्रोवर एक वो अभिनेता हैं, जो पिछले 27 साल से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में टिके हैं, बल्कि कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं और यादगार किरदार भी दिए हैं। लेकिन उन्हें आज भी एक प्रमुख अभिनेता के तौर पर पहचान नहीं मिली है।

आपको ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के मशहूर गुलाटी और रिंकू देवी और ‘द कपिल शर्मा शो’ के इंजीनियर साहब तो याद ही होंगे। इन सभी किरदारों को मशहूर बनाने वाले हैं कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर। सुनील ग्रोवर को इंडस्ट्री में लगभग 27 साल हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक में अलग-अलग तरह के कई किरदार निभाए हैं। इन सभी किरदारों को सुनील ग्रोवर ने अपने अभिनय से यादगार बनाया है।
जन्म
सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के सिरसा जिले के मंडी डबवाली कस्बे में हुआ था। सुनील ग्रोवर के पिता जेएन ग्रोवर स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर में मैनेजर थे। सुनील ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से थिएटर में मास्टर्स किया है। वहीं, उनके छोटे भाई अनिल ने भी थिएटर में कोर्स किया है।

सुनील की पहली टीवी एंट्री शो ‘फुल टेंशन’ में हुई, जिसमें न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड के लिए उनको डाकू का एक छोटा-सा रोल मिला था। मात्र 18 साल की उम्र में टीवी में दिखने वाले सुनील जब मुंबई आए, तो शुरुआत में उन्हें लग रहा था कि सफलता बस आने ही वाली है।
सुनील ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को बताया था कि पहले साल उन्होंने ज्यादा वक्त पार्टी करने में बिताया, क्योंकि उन्हें भरोसा था कि चीजें जल्दी ही सही हो जाएंगी। उस वक्त उनकी कमाई महज 500 रुपए महीने थी यानी वो दिन के 20 रुपए भी नहीं कमाते थे। ऐसे समय में वो बाकी खर्चे घर से आए पैसे और सेविंग्स से चलाते थे।
ओटीटी पर मिलीं दमदार भूमिकाएं
हालांकि, लंबे संघर्ष के बाद सुनील ग्रोवर को ओटीटी में जरूर लीड रोल भी मिले और ऐसे किरदार भी मिले, जो कहानी में अहम भूमिका निभाते हैं। फिर वो चाहें जी5 की उनकी सीरीज ‘सनफ्लावर’ हो या फिर प्राइम वीडियो पर आई सैफ अली खान, जीशान अय्यूब, तिग्मांशु धूलिया और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज ‘तांडव’। इनमें सुनील ग्रोवर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए।

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच साल 2017 में हुआ विवाद आज भी दर्शकों को याद है। यह विवाद उस समय सुर्खियों में आया था जब कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में बहस हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल ने सुनील पर चिल्लाया और जूता फेंकने की कोशिश की। इस घटना के बाद सुनील ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया था, और दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ नजर नहीं आए।
कपिल शर्मा का सफाई भरा बयान
2017 में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था: “हां, उस वक्त कुछ दिक्कत जरूर हुई थी और मुझे उसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। लेकिन जो बातें मीडिया में आईं, उनमें काफी बढ़ा-चढ़ाकर और झूठी बातें बताई गईं। कहा गया कि मैंने फ्लाइट में सबसे पहले खाना मांगा, गुस्सा किया और सुनील पर जूता फेंका। ये सब बातें कुछ डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने फैलाई थीं।

कपिल ने मांगी थी माफी
विवाद के बाद कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्विटर और फेसबुक के ज़रिए लंबा पोस्ट लिखते हुए सुनील से माफी मांगी थी। उन्होंने लिखा था कि,”मैं सुनील को भाई की तरह मानता हूं। अगर मुझसे कोई गलती हुई है, तो मैं माफी मांगता हूं।”
दोबारा साथ नहीं आए
हालांकि कपिल ने माफी मांगने और रिश्ते सुधारने की कोशिश की, लेकिन सुनील ग्रोवर फिर कभी ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर नहीं आए। फैंस दोनों को एक बार फिर साथ देखने की उम्मीद करते रहे, मगर अब तक ऐसा नहीं हो सका।

वहीं, उस समय सुनील ने कहा था कि कपिल ने उन्हें काफी ठेस पहुंचाई और सलाह दी कि इंसानों की भी इज्जत करें, सिर्फ जानवरों की नहीं। उन्होंने ये भी लिखा था कि अगर कोई आपको सुधार रहा है, तो उसे गालियां न दें।

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर जितने प्रोफेशनल फ्रंट पर चर्चा में रहते हैं, उतनी ही दिलचस्प है उनकी पर्सनल लाइफ। सुनील की पत्नी आरती ग्रोवर पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं, और उनके एक बेटा भी है।

जोक का पहला टेस्ट—बीवी आरती
सुनील ग्रोवर के मुताबिक, वह किसी भी शो या इवेंट में परफॉर्म करने से पहले अपने सारे जोक्स सबसे पहले अपनी पत्नी आरती को सुनाते हैं। अगर आरती हंस पड़ीं तो मैं समझ जाता हूं कि जोक हिट होगा। अगर वो नहीं हंसीं, तो मैं उस जोक को परफॉर्म नहीं करता,” ऐसा सुनील ने एक इंटरव्यू में बताया था। उनकी पत्नी ना सिर्फ एक सहयोगी हैं, बल्कि उनकी सबसे सच्ची आलोचक भी हैं।
2022 में पड़ा था दिल का दौरा
साल 2022 में सुनील ग्रोवर को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उनकी चार बायपास सर्जरी हुई थीं। डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम एक महीने का आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन सुनील ने सिर्फ 25 दिन में ही काम पर वापसी कर ली थी। उनकी इस जज्बे को लेकर फैंस और इंडस्ट्री के साथी कलाकारों ने जमकर सराहना की थी।

