Actress Ramya Received Rape And Murder Threats: कन्नड़ एक्ट्रेस राम्या को रेप और हत्या की धमकी, एक्टर दर्शन के फैंस के खिलाफ शिकायत दर्ज
कन्नड़ एक्ट्रेस राम्या ने एक्टर दर्शन के फैंस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर रेप और हत्या की धमकियां मिल रही थीं।जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया। उन्हें ये धमकियां क्यों मिलीं।

राम्या ने ये शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय और स्टेट वीमेन कमिशन में दर्ज करवाई है। उनकी शिकायत स्वीकार कर साइबर क्राइम ब्रांच को भेजी गई है। इस मामले में 43 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ शिकायत हुई है। इसी समय मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें सेलिब्रिटी होने की वजह से सोशल मीडिया ट्रोलिंग की आदत है, लेकिन उन्होंने कभी इस हद तक एक्सपीरियंस नहीं किया था। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें कई अकाउंट्स से धमकियां मिली हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ उनके खिलाफ शिकायत की है, जिनके कमेंट्स वाकई बेहद अश्लील और धमकी भरे थे।
राम्या ने की थी न्याय की मांग
राम्या ने कहा कि उन्होंने 24 जुलाई को रेणुकास्वामी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही पर एक खबर साझा की थी और पीड़ित परिवार के लिए ‘न्याय की मांग’ की थी। एक्टर दर्शन इस मामले में मुख्य संदिग्ध हैं।
43 अकाउंट के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
राम्या ने बताया कि उनकी शिकायत स्वीकार कर ली गई है और साइबर अपराध विभाग को भेज दी गई है। उन्होंने कहा, ‘मुझे उचित न्याय का भरोसा दिलाया गया है।’ एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 43 अकाउंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, ‘और भी बहुत-से अकाउंट हैं, लेकिन मैंने सिर्फ उन्हीं के खिलाफ शिकायत की, जिनसे वाकई बहुत अश्लील पोस्ट किए गए हैं।’ इस बीच राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मीडिया से कहा कि मामले में पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।
राम्या ने ये शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय और स्टेट वीमेन कमिशन में दर्ज करवाई है। उनकी शिकायत स्वीकार कर साइबर क्राइम ब्रांच को भेजी गई है। इस मामले में 43 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ शिकायत हुई है। इसी समय मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें सेलिब्रिटी होने की वजह से सोशल मीडिया ट्रोलिंग की आदत है, लेकिन उन्होंने कभी इस हद तक एक्सपीरियंस नहीं किया था। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्हें कई अकाउंट्स से धमकियां मिली हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ उनके खिलाफ शिकायत की है, जिनके कमेंट्स वाकई बेहद अश्लील और धमकी भरे थे।

एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने 24 जुलाई को रेणुकास्वामी मर्डर केस में हुई सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही से जुड़ी एक खबर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की थी।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने रेणुकास्वामी मर्डर केस के मुख्य संदिग्ध कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा को बेल दिए जाने पर कर्नाटक हाईकोर्ट को जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, सुप्रीम कोर्ट भारत की आम जनता के लिए उम्मीद की किरण है। रेणुकास्वामी के परिवार को न्याय मिले।

