Farmers’ Conference and FPO Program in Bikaner: बीकानेर में किसान सम्मेलन एवं एफपीओ कार्यक्रम: अन्नदाता किसान विकसित तो देश-प्रदेश विकसित और खुशहाल
बीकानेर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अन्नदाता किसान देश और प्रदेश की आत्मा हैं। उन्होंने किसानों से एफपीओ से जुड़कर लाभ की खेती करने और खुद को सशक्त बनाने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने किसान सम्मेलन में 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपये का अनुदान हस्तांतरित किया और मंगला पशु बीमा योजना सहित कई योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी किए।
कृषि गौरव को बढ़ाने का संकल्प
श्री शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सिर्फ कृषि विकास ही नहीं बल्कि कृषि गौरव को भी बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत से भारत खाद्य सुरक्षा में अग्रणी है।
किसान हित में योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि 9 हजार रुपये करने, पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना में 200 औषधियां उपलब्ध कराने और बैल से खेती करने पर 30 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

एफपीओ किसानों के लिए वरदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में 10 हजार एफपीओ का गठन किया गया है। एफपीओ से जुड़कर किसान सामूहिक रूप से कृषि में लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
बिजली-पानी की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को 2027 तक दिन में बिजली देने का लक्ष्य है। ईआरसीपी, यमुना जल समझौता और देवास परियोजना के तहत किसानों को सिंचाई और पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
कृषि मॉडल और एफपीओ मार्गदर्शिका का विमोचन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किसान उत्पादक संगठन मार्गदर्शिका का विमोचन किया और एफपीओ मॉडल का अवलोकन किया। विभिन्न जिलों के किसान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश में पहली बार राजस्थान दिवस समारोह वृहद स्तर पर समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 25 लाख रुपए का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। चिकित्सा तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए भी राज्य बजट में कई प्रावधान किए गए हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य बजट में बीकानेर संभाग को कई सौगातें दी है। राज्य बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा को 3 लाख से बढ़कर 5 लाख कर दिया गया है। डिग्गी फॉर्म पॉन्ड्स और ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण तथा किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी जैसे निर्णयों से प्रदेश का किसान खुशहाल है। उन्होंने बीकानेर विकास प्राधिकरण की स्थापना के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

इस दौरान राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष श्री सी आर चौधरी, विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्री ताराचन्द सारस्वत, श्री अंशुमान सिंह भाटी, श्री जेठानंद व्यास सहित बड़ी संख्या में किसान एवं आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में किसान जुड़े।

