IIFA 2025: यो यो हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री ‘Famous’ को मिला नामांकन: बेस्ट डॉक्यू-सीरीज़/फिल्म कैटेगरी में दावेदारी
जयपुर मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह की जिंदगी, करियर और संघर्ष पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘Yo Yo Honey Singh: Famous’ को Sobha Realty IIFA Digital Awards में ‘बेस्ट डॉक्यू-सीरीज़/डॉक्यू-फिल्म’ कैटेगरी में नामांकन मिला है। यह डॉक्यूमेंट्री उनकी शानदार वापसी और संगीत जगत में योगदान को दर्शाती है।

IIFA 2025 का आयोजन 8-9 मार्च को जयपुर, राजस्थान में किया जा रहा है। इस बार का संस्करण IIFA का सिल्वर जुबली संस्करण होगा। जो भारतीय सिनेमा और ग्लोबल आर्ट को सेलिब्रेट करेगा। हनी सिंह का यह नामांकन उनके प्रशंसकों के लिए बेहद खास है। क्योंकि यह उनके संगीतमय सफर की उपलब्धियों को पहचान दिलाने का एक और मौका है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या वे यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं।
IIFA 2025 के लिए टिकट बुकिंग शुरू
IIFA 2025 के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो अपनी सीट जल्द बुक करें और भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े जश्न का आनंद लें।