Weather Update: धूलभरी हवाओं ने बढ़ाई गर्मी: जानिए राजस्थान के मौसम का ताजा अपडेट
पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार को तेज धूलभरी हवाएं चलीं, जिससे क्षेत्र में गर्मी का अहसास मार्च-अप्रैल जैसे मौसम की तरह हुआ। सीमावर्ती जिलों में दिनभर सूखी और गर्म हवाओं के चलते तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गया।

जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और गंगानगर जिलों में कल दिन का अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में रिकॉर्ड किया गया, जहां पारा 37.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
इन जिलों में होने वाली है बारिश
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज गुरुवार 7 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों का मौसम साफ रहने वाला है। कल शुक्रवार 8 अगस्त को तीन जिलों अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलों में बारिश होने की संभावना है। अगले दिन शनिवार 9 अगस्त को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली और सवाई माधोपुर में भी बारिश होने की संभावना है। उसके बाद रविवार 10 अगस्त को भी अलवर, भरतपुर के साथ सीकर और झुंझुनूं में भी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ के उत्तर दिशा में शिफ्ट हो जाने से पश्चिम से आने वाली शुष्क हवाएं अधिक प्रभावी हो गई हैं। इसके कारण इन क्षेत्रों में नमी की कमी देखी जा रही है और मौसम शुष्क व गर्म बना हुआ है। धूलभरी हवाएं स्थानीय निवासियों के लिए असुविधा का कारण बनीं और दिन में तापमान में अपेक्षाकृत वृद्धि दर्ज की गई।
विशेषज्ञों ने बताया कि जब तक मानसून ट्रफ दोबारा मध्य या दक्षिण दिशा की ओर सक्रिय नहीं होता, तब तक सीमावर्ती जिलों में ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है। आने वाले कुछ दिनों तक तेज हवाएं और गर्मी के तेवर बने रहने की संभावना है।

