Rajasthan News: पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर भड़के सीएम भजनलाल: बोले – कांग्रेस-राजद ने पार की निर्लज्जता की सारी हदें
पटना/दरभंगा: बिहार में महागठबंधन की “वोटर अधिकार यात्रा” के दौरान दरभंगा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने “निर्लज्जता की सभी हदें पार कर दी हैं।

गुरुवार रात एक वीडियो संदेश जारी करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा मंच से भारत माता के लाडले सपूत और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता जी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय है। यह कांग्रेस और आरजेडी की विकृत मानसिकता और गिरते राजनीतिक स्तर को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि मां जानकी की पावन धरती और ज्ञान की भूमि बिहार में इस प्रकार की अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना इन दलों के संस्कारों को उजागर करता है।
“राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत ‘इंडी गठबंधन’ के नेताओं को यह हजम नहीं हो रहा है कि एक गरीब मां का बेटा इस देश का प्रधानमंत्री बन गया है और आज करोड़ों देशवासियों के दिलों में बसता है।” — सीएम शर्मा ने कहा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मातृशक्ति को सम्मान देने वाले ऐतिहासिक कानून बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दो ‘शहजादे’ महिलाओं के प्रति अपनी निकृष्ट मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।
“यह देश की मातृशक्ति का घोर अपमान है,” उन्होंने कहा। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि जब कांग्रेस को चुनाव हारने का डर सताने लगता है, तो वह और उसके सहयोगी अपशब्दों और ओछी राजनीति का सहारा लेने लगते हैं।

