Rajasthan 4th Grade Exam: राजस्थान चपरासी भर्ती परीक्षा 2025: स्मार्ट वॉच से नकल करते इंजीनियर गिरफ्तार
राजस्थान चपरासी भर्ती परीक्ष 2025 में नकल करते हुए मुन्नाभाई को पकड़ा गया। जयपुर पुलिस ने पहली पारी में एग्जाम के दौरान एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया। वह स्मार्ट वॉच से चीटिंग कर रहा था। वॉट्सऐप के जरिए क्यूशन पेपर को एग्जाम सेंटर से बाहर भेजा था। अशोक नगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर नकल में यूज स्मार्ट वॉच और वॉट्सऐप के जरिए पेपर भेजने वाले मोबाइल को जब्त कर लिया है।

राजस्थान में चल रही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा (चपरासी) में नकल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जयपुर के अशोकनगर थाना क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में आयोजित परीक्षा केंद्र पर एक बीटेक ग्रेजुएट छात्र को स्मार्ट वॉच के साथ नकल करते पकड़ा गया।
आरोपी ने स्मार्ट वॉच को अपने अंडरगारमेंट में छिपाकर परीक्षा हॉल में प्रवेश किया और पेपर की तस्वीर खींचकर वॉट्सऐप के जरिए बाहर भेज दी। जिसके बाद पुलिस ने अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से स्मार्ट वॉच के साथ-साथ वह मोबाइल भी बरामद किया, जिस पर पेपर की तस्वीर भेजी गई थी ऐसे में अशोक नगर थाना पुलिस ने आरोपी रवि को तुरंत राउंडअप कर स्मार्ट वॉच अपने कब्जे में ले ली। वॉट्सऐप पर भेजे पेपर के बारे में पता कर उसके घर पर मिले मोबाइल को भी जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई।

आरोपी सीकर का रहने वाला है
आरोपी की पहचान रवि कुमार झाझड़िया के रूप में हुई। आरोपी मूल रूप से सीकर जिले के खंडेला का निवासी है और वर्तमान में जयपुर के मुरलीपुरा स्थित आईएएस कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है। रवि झाझड़िया ने बीटेक की डिग्री हासिल कर रखी है। बेरोजगारी के चलते वह चपरासी के पद के लिए आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुआ था।

