Cyber Fraud : जयपुर में क्रेडिट कार्ड क्लोनिंग से 2.60 लाख की ठगी, KYC कॉल से दिया फ्रॉड को अंजाम
Cyber Fraud : जयपुर में KYC अपडेट के नाम पर साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड क्लोन कर 2.60 लाख रुपए की ठगी की। मोबाइल पर लिंक भेजकर कार्ड डिटेल हासिल की गई। महेश नगर थाने में FIR दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की।
Cyber Fraud : जयपुर में क्रेडिट कार्ड क्लोन कर 2.60 लाख की ठगी
जयपुर में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां क्रेडिट कार्ड की KYC अपडेट के नाम पर ठगों ने कार्ड का क्लोन तैयार कर 2.60 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर पीड़ित को झांसे में लिया और मोबाइल पर भेजे गए लिंक के जरिए कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल कर ली।
मामला महेश नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़ित युवक ने साइबर फ्रॉड को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
Cyber Fraud : KYC के नाम पर लगातार किए जा रहे थे कॉल

महेश नगर थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि अवधपुरी, महेश नगर निवासी सुमन लाल महावर (41) के साथ यह साइबर फ्रॉड हुआ है। पीड़ित के पास एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है।
शिकायत के अनुसार, कुछ समय से उनके मोबाइल पर लगातार कॉल आ रहे थे। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एसबीआई बैंक का प्रतिनिधि बताया और कहा कि यदि क्रेडिट कार्ड की KYC अपडेट नहीं करवाई गई तो कार्ड बंद कर दिया जाएगा।
Cyber Fraud : मोबाइल पर लिंक भेजकर हासिल की कार्ड डिटेल
ठग ने विश्वास में लेकर पीड़ित के मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जिसे KYC प्रक्रिया का हिस्सा बताया गया। लिंक खोलते ही पीड़ित से क्रेडिट कार्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मांगी गई।
जालसाज ने बातों में फंसाकर पीड़ित से
-
क्रेडिट कार्ड नंबर
-
एक्सपायरी डेट
-
अन्य गोपनीय विवरण
हासिल कर लिए। इन जानकारियों के आधार पर ठगों ने क्रेडिट कार्ड का क्लोन तैयार कर लिया।
क्लोन कार्ड से 2.60 लाख रुपए निकाले
कुछ ही समय बाद पीड़ित के मोबाइल पर लगातार ट्रांजैक्शन मैसेज आने लगे। जब उन्होंने बैंक से संपर्क किया, तब पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से 2.60 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं।
जांच में सामने आया कि जालसाजों ने क्लोन किए गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर अलग-अलग ट्रांजैक्शन किए और पूरी रकम हड़प ली।
महेश नगर थाने में FIR दर्ज
पीड़ित सुमन लाल महावर ने मामले की शिकायत महेश नगर थाने में दर्ज करवाई। पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़ी धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
थानाधिकारी के अनुसार,
“मोबाइल नंबर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर साइबर क्रिमिनल्स की पहचान और तलाश की जा रही है।”
पुलिस ने शुरू की साइबर जांच
पुलिस साइबर सेल की मदद से
-
कॉल करने वाले नंबर
-
भेजे गए लिंक
-
डिजिटल ट्रांजैक्शन डिटेल
की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस की अपील: KYC कॉल से रहें सतर्क
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि
-
बैंक कभी भी फोन पर KYC अपडेट नहीं करवाता
-
किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी पुष्टि करें
-
OTP, कार्ड नंबर या CVV किसी से साझा न करें
ऐसी किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज की सूचना तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन पर दें।

