जयपुर आर्ट वीक 5.0 में कला शिल्प का महाकुंभ, दुनियाभर के कलाकार होंगे शामिल
जयपुर आर्ट वीक का पांचवां संस्करण 27 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक आयोजित होगा। आठ दिवसीय महोत्सव में 100 से अधिक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कलाकार भाग लेंगे। पहली कलाकार सूची जारी, सोलो, ग्रुप और डिजिटल प्रदर्शनी होंगी।
जयपुर आर्ट वीक संस्करण 5.0 :कला और शिल्प का महाकुंभ, दुनियाभर के कलाकार होंगे शामिल
27 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक जयपुर के प्रमुख स्थलों पर आयोजन
जयपुर : समकालीन कला के प्रभावशाली मंच के रूप में स्थापित हो चुका जयपुर आर्ट वीक अपने पांचवें संस्करण (Jaipur Art Week 5.0) के साथ एक बार फिर लौट रहा है। यह आठ दिवसीय आर्ट महोत्सव 27 जनवरी से 3 फरवरी 2026 तक जयपुर के विभिन्न ऐतिहासिक और सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित किया जाएगा।
पब्लिक आर्ट्स ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PATI) द्वारा आयोजित यह महोत्सव कला, शिल्प और समकालीन संवाद को एक मंच पर लाने का कार्य करता है। जयपुर आर्ट वीक शहर की विरासत, सार्वजनिक स्थलों और वैश्विक कला दृष्टिकोण को आपस में जोड़ता है।
100 से अधिक कलाकार, 15 से ज्यादा सोलो प्रस्तुतियां
जयपुर आर्ट वीक 5.0 में इस वर्ष 100 से अधिक कलाकारों की भागीदारी देखने को मिलेगी। इनमें
-
15 से अधिक एकल कला प्रस्तुतियां (Solo Exhibitions)
-
PATI समूह प्रदर्शनी
-
फीचर्ड, ग्रुप, डिजिटल और इंटरनेशनल स्टूडेंट शो शामिल होंगे।
अंतरराष्ट्रीय ओपन कॉल को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
जयपुर आर्ट वीक की संस्थापक सना रिज़वान ने बताया कि वर्ष 2026 के लिए आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओपन कॉल में
-
450 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए
-
600 से अधिक कलाकारों को निःशुल्क प्रस्ताव लेखन कार्यशालाओं के जरिए मार्गदर्शन दिया गया
इस प्रक्रिया का उद्देश्य उभरते कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचने में सहायता देना रहा।
प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जूरी ने किया कलाकारों का चयन
कलाकारों का अंतिम चयन एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जूरी द्वारा किया गया, जिसमें शामिल रहे—
-
अनिता दुबे
-
रेनू मोदी
-
वुड एंड हैरिसन
-
ऐंद्रिया एमेलाइफ
-
सना रिज़वान
चयनित कलाकारों को विभा गल्होत्रा, गिगी स्कारिया, ठाकुरल एंड टैगरा और शुद्धब्रत सेनगुप्ता जैसे वरिष्ठ कलाकारों से मेंटरशिप भी दी गई।
पहली सूची में घोषित फीचर्ड आर्टिस्ट
पहली सूची के अनुसार फीचर्ड प्रस्तुति दिल्ली के प्रसिद्ध आर्टिस्ट ज़ीज़ी इस्कारिया करेंगे, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कृतियों के लिए सम्मानित हो चुके हैं।
सोलो प्रस्तुतियों में ये कलाकार होंगे शामिल
सोलो कैटेगरी में देश-विदेश के प्रतिष्ठित कलाकार अपनी कृतियां प्रस्तुत करेंगे—
-
कोलकाता के आर्टिस्ट अंकित डे
-
भारत आर्ट फेयर यंग कलेक्टर्स प्रोग्राम 2025 से चयनित अंश कुमार
-
ईस्ट लंदन प्रिंटमेकर्स रेजिडेंट 2023 और इमर्जिंग आर्टिस्ट अवार्ड साउथ एशिया 2024 से सम्मानित अरुशी सूरी
-
अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त बोरिस कॉलिन ऐल्फॉन्स
-
वेस्ट मटीरियल को कला में बदलने वाले एडगर मासेगू, जिन्हें कई वैश्विक पुरस्कार मिल चुके हैं
-
ब्रिटिश अवॉर्ड विनिंग आर्टिस्ट जेम्स जॉनसन-पर्किन्स, जिनकी कृतियां यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में प्रदर्शित हो चुकी हैं
ग्रुप एग्जिबिट में दिखेगा विविध कला दृष्टिकोण
ग्रुप प्रदर्शनी में जिन कलाकारों के नाम घोषित किए गए हैं, उनमें—
-
अदिति पटवारी
-
कला साक्षी स्कॉलरशिप और MAIR रेजिडेंसी से सम्मानित अमन कुमार बावरिया
-
माटी फाउंडेशन स्कॉलरशिप प्राप्त अयंतिका सजवाल
-
हुंडई आर्ट फॉर होप ग्रांट और जेराम पटेल अवॉर्ड से सम्मानित ध्रुव पोद्दार
-
भारत, यूरोप, अमेरिका और मिडिल ईस्ट में चर्चित नवीद वली
-
नसीन मोहम्मदी स्कॉलरशिप प्राप्त पार्थ इतवाला शामिल हैं।
डिजिटल एग्जिबिट में अदिति अग्रवाल करेंगी संवाद
डिजिटल एग्जिबिट कैटेगरी में
ओडिसी फेलोशिप प्राप्त और इंडिया आर्ट फेयर परियोजना से जुड़ी आर्टिस्ट अदिति अग्रवाल अपने डिजिटल आर्टवर्क के माध्यम से समकालीन संवाद प्रस्तुत करेंगी।
पार्सन्स न्यूयॉर्क स्टूडेंट ग्रुप शो
पार्सन्स प्रस्तुति में अंतरराष्ट्रीय छात्र कलाकार शामिल होंगे—
अलेस्सांद्रो सेक्कारेच्चिया, एंड्रयू फिंच, यूजीन ली, फ्रांसिस चियांग, हैना डैगल, इवो सीज़र नागेल, जय जैन, कनिष्का, लैला अब्राहिम, लेक्सी हाइड, लिंडा फ्रिटांटे, नादी एरिबेस, राधा दत्ता, सारा ग्रे, तानिया क्विंतानिला, वासुदेव वशिष्ठ, वृधि, शुएसेन झांग और युएरलान गाओ।
जयपुर आर्ट वीक: कला, संवाद और विरासत का संगम
जयपुर आर्ट वीक 5.0 न सिर्फ एक कला महोत्सव है, बल्कि यह सार्वजनिक स्थानों, ऐतिहासिक विरासत और समकालीन कला के बीच जीवंत संवाद स्थापित करता है। यह आयोजन जयपुर को एक बार फिर वैश्विक कला मानचित्र पर प्रमुखता से स्थापित करेगा।



