Indore News : इंदौर बुजुर्ग महिला डिजिटल अरेस्ट ठगी से बची, बेटी-बेटे और बैंक मैनेजर की सतर्कता
Indore News : इंदौर के कल्याण संपत क्षेत्र में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट ठगी से बेटी-बेटे और बैंक मैनेजर की सतर्कता से बचाया गया। नकली सीबीआई अधिकारी ने 4 लाख रुपए ट्रांसफर कराने का दबाव बनाया था। साइबर सेल ने आरोपी का नंबर ब्लॉक कर शिकायत दर्ज की।
Indore News : इंदौर में बुजुर्ग महिला डिजिटल अरेस्ट ठगी से बची
इंदौर के कल्याण संपत क्षेत्र में रहने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसकी बेटी और बेटे की सतर्कता के कारण डिजिटल अरेस्ट ठगी का शिकार होने से बचा लिया गया। ठगों ने खुद को अधिकारी बताकर महिला को डराया और 4 लाख रुपए ट्रांसफर कराने की कोशिश की।
स्टेट साइबर सेल के डीएसपी नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि कनाडिया क्षेत्र में रहने वाली बुजुर्ग महिला अपनी बेटी के साथ रहती हैं।
Indore News : व्हाट्सएप वीडियो कॉल से शुरू हुआ ठगी का प्रयास
![]()
शनिवार को बेटी के घर से बाहर जाने के बाद महिला के पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि महिला के बैंक खाते में 6 करोड़ रुपए जमा हैं।
महिला को धमकाया गया कि गिरफ्तारी होगी और किसी से बात न करें। आरोपी ने कॉल डिस्कनेक्ट न करने का दबाव भी बनाया।
Indore News : एटीएम कार्ड और फोटो की मांग
नकली अधिकारी ने महिला से एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी। महिला ने बताया कि एटीएम कार्ड उनकी बेटी के पास है। इसके बाद आरोपी ने बेटी का एटीएम कार्ड फोटो भेजने को कहा।
बेटी मीटिंग में होने के कारण फोटो भेजने में देर बताई। महिला ने ठगी करने वाले से किसी भी जानकारी साझा करने से इनकार किया।
बैंक जाकर 4 लाख रुपए RTGS करने का दबाव

नकली सीबीआई अफसर ने महिला को बैंक जाकर 4 लाख रुपए RTGS करने के लिए दबाव डाला। साथ ही कहा कि यदि किसी को बताया तो मामला बिगड़ जाएगा। महिला बैंक पहुंची और मैनेजर से पैसे ट्रांसफर करने की बात कही।
Indore News : बैंक मैनेजर और परिवार की सतर्कता से ठगी टली
महिला के बेटे के बड़े पद पर होने की जानकारी होने के कारण बैंक मैनेजर को शक हुआ। मैनेजर ने तुरंत महिला के बेटे से संपर्क किया। बेटे ने पैसे ट्रांसफर करने से साफ मना किया और बहन से बात की।
इंदौर के कल्याण संपत क्षेत्र में रहने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसकी बेटी और बेटे की सूझबूझ से डिजिटल अरेस्ट ठगी का शिकार होने से बचा लिया गया। ठगों ने खुद को अधिकारी बताकर महिला को डराया और 4 लाख रुपए ट्रांसफर कराने की कोशिश की थी।
इसके बाद परिवार ने तुरंत स्टेट साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई

किसी से बात न करने का बनाया दबाव नकली अधिकारी ने महिला को किसी से भी बात न करने की हिदायत दी और कॉल डिस्कनेक्ट न करने का दबाव बनाया। इसके बाद उसने महिला से एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी। महिला ने बताया कि एटीएम कार्ड उनकी बेटी के पास रहता है।
साइबर पुलिस ने आरोपी को पकड़े जाने से रोका
शिकायत मिलने के बाद स्टेट साइबर सेल की टीआई अंजू पटेल तत्काल महिला के पास पहुंचीं। उन्होंने महिला का मोबाइल लेकर व्हाट्सएप कॉल पर फर्जी सीबीआई अफसर से बात की।
पुलिस की आवाज सुनते ही आरोपी ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी।
नंबर ब्लॉक और NCR पोर्टल पर शिकायत
टीआई अंजू पटेल ने आरोपी का नंबर ब्लॉक करवाया और एनसीआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज की।
इसके बाद बुजुर्ग महिला को सुरक्षित घर पहुंचाया गया और परिवार के साथ काउंसलिंग भी की गई।
समय रहते की गई कार्रवाई से 4 लाख रुपए की ठगी होने से बच गई।
साइबर अपराध से बचाव के उपाय
किसी भी अज्ञात कॉल या व्हाट्सएप कॉल पर निजी जानकारी साझा न करें, बैंक या सरकारी अधिकारियों के नाम पर धमकी देने वालों से सतर्क रहें। किसी भी संदेहास्पद कॉल या मैसेज को तुरंत परिवार या बैंक अधिकारी से साझा करें। साइबर सेल या पुलिस को तुरंत सूचना दें।

