गंगधार में संत रामपाल महाराज का एक दिवसीय सत्संग सम्पन्न हुआ

झालावाड़ के गंगधार में संत रामपाल महाराज का एक दिवसीय सत्संग सम्पन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने सत साधना, भक्ति और नाम दीक्षा के माध्यम से सामाजिक बुराइयों का विरोध किया। संत रामपाल जी ने दहेज मुक्त समाज और व्यसन मुक्त जीवन के लिए शिक्षा दी और प्रसादी वितरण किया।
संत रामपाल महाराज का एक दिवसीय सत्संग का आयोजन हुआ सम्पन्न सत साधना,भक्ति से ही होगा मानव जीवन सार्थक,संत रामपाल महाराज
झालावाड़ जिले के गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के चौमहला कस्बे में संत रामपाल महाराज का एक दिवसीय सत्संग का आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस सत्संग के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज ने धार्मिक सत ग्रंथो के आधार पर सत साधना से अवगत कराया, क्योंकि सत्य साधना और सद् मंत्रों के अभाव में मनुष्य को बुराइयां त्यागना बहुत ही दुष्कर प्रतीत होता है । जब मनुष्य पूर्ण गुरु की शरण में जाकर सत साधना के मंत्रों की भक्ति करता है तो उसमें सामाजिक बुराइयों और नशा इत्यादि के खिलाफ लड़ने की क्षमता बहुत अधिक प्रबल हो जाती है।

संत रामपाल महाराज से नाम दीक्षा ग्रहण करके आज लाखों श्रद्वालु सामाजिक कुप्रथाओं व बुराइयों जैसे छुआ छूत, तेरहवीं, मृत्यु भोज नशा, दहेज, कन्या भ्रूण हत्या आदि को जड़ से समाप्त करने हेतु डटकर मुकाबला कर रहे हैं। आज़ वर्तमान में सच्चे समाज सुधारक संत रामपाल महाराज दहेज मुक्त विवाह करने की शिक्षा प्रदान कर दहेज मुक्त समाज का नव निर्माण कर रहे हैं।

बहन बेटियों को समाज में उचित सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिला रहे हैं। जिला कॉर्डिनेटर केसरी दास और तहसील सेवादार मुरली दास ने बताया की वर्तमान समय में मानव सत्य साधना के अभाव में कष्ट दुख झेल रहा है, आध्यात्मिक लाभ से कोसों दूर हो चुका है,वर्तमान परिदृश्य में इन सत्संग आयोजनों के माध्यम से व्यसन मुक्त मानव समाज बनाने का प्रयास संत रामपाल जी महाराज द्वारा किया जा रहा है।
सत्संग से पूर्व अनुयायियों द्वारा घर घर जाकर सत्संग में आने का न्योता देते हुए धार्मिक साहित्य का वितरण किया गया। सत्संग के दौरान सैकड़ों की संख्या में आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालु पहुंचे। सत्संग के दौरान सेवादारों ने श्रद्धालुओं को जलपान आदि की सेवा लगाई साथ ही सत्संग समाप्ति पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की गई
Read More : सरदार पटेल 150वीं जयंती: गंगा यमुना नर्मदा गोदावरी मार्ग से राष्ट्रीय एकता अभियान

