Finance Minister Nirmala Sitharaman Will Visit Jaipur: 27 सितंबर को जयपुर दौरे पर आएंगी सीतारमण: प्रोफेशनल्स से करेंगी संवाद
देशभर में कल से केन्द्र सरकार द्वारा किए गए नए जीएसटी स्लैब बदलाव लागू हो गए हैं। सरकार का दावा है कि इससे महंगाई में कमी आएगी और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

सरकार का मकसद इस निर्णय का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार हो। इससे आमजन को इसका फायदा मिल सके। महंगाई से राहत मिले। GST के निर्णय से मंहगाई में कमी और विकास दर में तेजी आएगी।
इसी के तहत भाजपा द्वारा ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 27 सितंबर को जयपुर दौरे पर रहेंगी। वे सीए, सीएस, डॉक्टरों और अन्य प्रोफेशनल्स से संवाद करेंगी। केन्द्र सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग इस निर्णय से अवगत हों और इसका लाभ आमजन तक पहुंचे। साथ ही चुनावी माहौल में इसे प्रमुख उपलब्धि के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।
राजस्थान सरकार ने मनाया ‘जीएसटी बचत उत्सव’
राज्य सरकार ने भी आज से ‘जीएसटी बचत उत्सव’ मनाने की शुरुआत की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के मानसरोवर स्थित थड़ी बाजार में व्यापारियों से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि वे जीएसटी कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएं।
सीएम ने दुकानों पर प्रचार स्टीकर लगाए और लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस बदलाव से बाजारों में खरीदारी बढ़ेगी, जिससे व्यापार को सीधा लाभ मिलेगा।
राज्यसभा सांसद तिवाड़ी ने निकाली पदयात्रा
राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सिटी बस स्टैंड से मालपुरा गेट तक पदयात्रा निकाली। उन्होंने व्यापारियों से संपर्क कर उन्हें नई दरों की जानकारी दी। पदयात्रा के दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ आमजन और व्यापारियों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया। इस दौरान मेयर सौम्या गुर्जर, बगरू विधायक कैलाश वर्मा और सांगानेर व्यापार संघ अध्यक्ष सहित कई लोग शामिल रहे।
सरकार ने सभी विधायकों को प्रचार के निर्देश दिए
सीएम भजनलाल शर्मा ने सभी मंत्रियों और विधायकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में जाकर व्यापारियों और आम लोगों को नई जीएसटी दरों के लाभों की जानकारी दें। साथ ही, दुकानदारों को प्रेरित करें कि वे यह लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं।

