राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत-जूली के आरोपों को बताया आधारहीन, भजनलाल सरकार की सराहना की

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने अशोक गहलोत और टीकाराम जूली के आरोपों को आधारहीन और तथ्यहीन बताया। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार मजबूत आर्थिक प्रबंधन और विकास की नई नीतियों के माध्यम से राजस्थान को प्रगति की दिशा में ले जा रही है। उन्होंने कांग्रेस की जुमलेबाजी की निंदा की।
राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत-जूली के आरोपों को बताया आधारहीन
जयपुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं अशोक गहलोत और टीकाराम जूली के बयानों को पूरी तरह आधारहीन, तथ्यहीन और भ्रामक बताते हुए कहा कि भजनलाल सरकार की सफल और जनहितकारी नीतियों से भयभीत कांग्रेसी नेता अब झूठे आरोपों और जुमलेबाजी का सहारा ले रहे हैं।
गहलोत सरकार में आर्थिक जर्जरता और अस्थिरता :

राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में जनता ने आर्थिक अस्थिरता, प्रशासनिक अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का सामना किया। उनकी सरकार गुटों में बंटी रही और जनता में चर्चाओं का विषय बनी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार ने नीतिगत फैसलों में रिकॉर्ड बनाते हुए एक दर्जन से अधिक नई नीतियां जैस औद्योगिक, एमएसएमई, खेल, पर्यटन, युवा और टेक्सटाइल नीति लागू की हैं, जो आमजन के जीवन स्तर को सुधारने में मील का पत्थर सिद्ध हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि भजनलाल सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक बजट, यानी 1 लाख 3 हजार करोड़ रुपए, विकास पर खर्च किए हैं।
भजनलाल सरकार की विकास नीतियां और बजट वृद्धि
राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि भजनलाल सरकार ने औद्योगिक, एमएसएमई, खेल, पर्यटन, युवा और टेक्सटाइल नीति सहित दर्जनों नई नीतियां लागू की हैं, जो आमजन के जीवन स्तर को सुधारने में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। राठौड़ ने कहा कि गहलोत को आज सरकार दिखाई नहीं देती क्योंकि अपने 5 साल के कार्यकाल में उनकी सरकार स्वयं जनचिंताओं में घिरी रही, गुटों में बंटी रही, भ्रष्टाचार, पेपर लीक और प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण जनता में चर्चा का विषय बनी रही।
उन्होंने बताया कि पूंजीगत व्यय भी पिछली सरकार से बढ़ाकर 53,686 करोड़ रुपए कर दिया गया है, जो 27 हजार करोड़ अधिक है। हर विधानसभा क्षेत्र में 50 से 100 करोड़ के विकास कार्य प्रगति पर हैं।
राइजिंग राजस्थान समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए, जिनमें से 7.5 लाख करोड़ धरातल पर लागू हो चुके हैं।
राजस्थान की आर्थिक प्रगति और विकास आंकड़े
-
राजस्थान की जीएसडीपी में वार्षिक 19 प्रतिशत वृद्धि।
-
प्रति व्यक्ति आय 2023–24 में 1.66 लाख से बढ़कर 2025–26 में 2.37 लाख रुपए।
-
33,117 किलोमीटर सड़कों का निर्माण।
-
76 लाख किसानों को सम्मान निधि, गेहूँ पर MSP।
-
96 हजार युवाओं को रोजगार।
-
भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी – न पर्ची न खर्ची।
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान अब 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है।
भजनलाल सरकार बनाम गहलोत सरकार :
राठौड़ ने कहा कि जहाँ गहलोत सरकार में आर्थिक जर्जरता और प्रशासनिक अव्यवस्था बनी रही, वहीं भजनलाल सरकार मजबूत आर्थिक प्रबंधन, सुव्यवस्थित शासन और जनकल्याण के हर मोर्चे पर आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा,
“गहलोत साहब पहले अपने गिरेबान में झाँकें कि उनके समय राजस्थान की क्या दशा थी—अपराध में वृद्धि, प्रशासनिक अव्यवस्था और लगातार आपाधापी। अब बिना तथ्यों के आरोप लगाना उनकी हताशा को दर्शाता है। मैं ऐसे आधारहीन आरोपों की निंदा करता हूँ।”
भजनलाल सरकार के विकास पहलू और प्रभाव :
भजनलाल सरकार ने नीतिगत फैसलों में रिकॉर्ड बनाते हुए राजस्थान में आर्थिक विकास और निवेश-अनुकूल माहौल मजबूत किया है। राज्य में उद्योग, कृषि, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है।
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार ने राजस्थान को आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से सशक्त बनाने के लिए प्रभावी और ठोस कदम उठाए हैं।
Read More : पर्यटन मंत्री और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अगले साल जयपुर फूड फेस्टिवल आयोजित करने की की घोषणा

