रिलायंस जियो : प्लेटफॉर्म की इक्विटी वैल्यू 148 अरब डॉलर, एयरटेल का टारगेट बढ़ा
जियो प्लेटफॉर्म की इक्विटी वैल्यू 148 अरब डॉलर पहुंची :
मुंबई, 24 अक्टूबर, 2025: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड की इक्विटी वैल्यू को 148 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 13,000 अरब रुपए) तक बढ़ा दिया है। इससे पहले जे पी मॉर्गन ने इसका मूल्य 136 अरब डॉलर लगाया था। ब्रोकरेज फर्म ने उम्मीद जताई है कि वित्त वर्ष 2025-28 के बीच जियो का EBITDA/PAT CAGR 18-21% रहेगा।
रिलायंस जियो का IPO अगले वर्ष की पहली छमाही में संभव :
हाल ही में रिलायंस की सालाना आम बैठक में मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि जियो का IPO वर्ष 2026 की पहली छमाही में लाया जाएगा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि IPO के आने से निवेशकों की उत्सुकता बढ़ेगी और जियो की इक्विटी वैल्यू में और उछाल आएगा।
भारती एयरटेल का टारगेट प्राइस बढ़ाया गया :

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भारती एयरटेल को भी “बाय” रेटिंग दी और टारगेट प्राइस को 1960 रुपये से बढ़ाकर 2,400 रुपये कर दिया। बढ़ती विजिबिलिटी और मजबूत फाइनेंशियल स्ट्रक्चर को इसका मुख्य कारण बताया गया है।
रिलायंस जियो के नए बिजनेस और डिजिटल एंटरप्राइज पहल :
रिपोर्ट के अनुसार, जियो प्लेटफॉर्म डिजिटल क्षेत्र में कई नए बिजनेस क्षेत्रों को आगे बढ़ा रहा है। इसमें कंटेंट, स्टोरेज, डिजिटल एंटरप्राइज सॉल्यूशन, MSME के लिए मैनेज्ड सर्विस और AI डिप्लॉयमेंट शामिल हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अनुमान लगाया कि 2025-28 के बीच जियो के नॉन-कनेक्टिविटी बिजनेस का ग्रोथ रेट 46.7% रहेगा।
रिलायंस जियो में 5G रोलआउट और तकनीकी बढ़त :

जियो प्लेटफॉर्म ने पूरे भारत में 5G रोलआउट कर लिया है और 6G के पेटेंट भी हासिल किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 5G मार्केट में जियो का हिस्सा 66% से अधिक है। इस तकनीकी बढ़त से जियो को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।
रिलायंस जियो में टेलीकॉम सेक्टर के वैल्यूएशन अपग्रेड के कारण :

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के वैल्यूएशन बढ़ाने के कई कारण बताए हैं:
-
बेहतर बिजनेस मॉडल और मजबूत फाइनेंशियल स्ट्रक्चर
-
5G और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवाओं का विस्तार
-
डेटा सेंटर, SaaS और मैनेज्ड सर्विसेज जैसे वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स का बढ़ता व्यवसाय
-
डाउनग्रेड की कम संभावना
रिलायंस जियो में निवेशकों के लिए संदेश :

ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों से कहा है कि जियो प्लेटफॉर्म और भारती एयरटेल दोनों ही मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और डिजिटल विस्तार के कारण आकर्षक निवेश विकल्प हैं। विशेषकर जियो का आगामी IPO और नए बिजनेस क्षेत्रों का विस्तार निवेशकों के लिए अवसर पैदा करेगा।
ICICI Securities ने जियो प्लेटफॉर्म का वैल्यूएशन 148 अरब डॉलर किया, भारती एयरटेल का टारगेट 2,400 रुपये, जियो IPO 2026 में संभावित।

