Jammu Kashmir Kulgam Encounter Update: कुलगाम में ऑपरेशन गुड्डर जारी: एक आतंकी ढेर, JCO समेत दो जवान घायल
कुलगाम (जम्मू-कश्मीर) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर इलाके के जंगलों में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी मारा गया, जबकि एक JCO समेत दो जवान घायल हुए हैं। सेना ने इस अभियान को ‘ऑपरेशन गुड्डर’ नाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो या उससे अधिक आतंकी इलाके में छिपे हैं। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस, सेना की 9 राजपुताना राइफल्स (9RR) और CRPF की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
जैसे ही सुरक्षाबलों ने संदिग्ध इलाके में तलाशी शुरू की, आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया और मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ अब भी जारी है और अतिरिक्त सुरक्षाबलों को इलाके में भेजा गया है।
आरएस पुरा में पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार
इससे पहले रविवार रात करीब 9:20 बजे जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सिराज खान के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा का रहने वाला है।
कुछ राउंड फायरिंग के बाद उसे बॉर्डर फेंसिंग के पास पकड़ा गया। उसके पास से पाकिस्तानी करंसी भी बरामद हुई है। उससे पूछताछ की जा रही है ताकि घुसपैठ की मंशा का पता लगाया जा सके।
अगस्त में भी हुए थे दो बड़े ऑपरेशन
- गुरेज सेक्टर में मारे गए थे 2 आतंकी: 26 अगस्त में जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में हुई एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। उनमें से एक की पहचान बागू खान के रूप में हुई, जिसे ‘ह्यूमन GPS’ कहा जाता था। सुरक्षा बलों को दशकों से सकी तलाश थी क्योंकि वह 1995 से 100 से ज़्यादा घुसपैठ की कोशिशों में शामिल था। अधिकारियों के अनुसार, वह घुसपैठ के सभी रास्तों से वाकिफ था और बिना पकड़े उन्हें अंजाम देता था, इसलिए उसे ‘मानव जीपीएस’ नाम दिया गया था।
- कुलगाम में चला था सबसे लंबा ऑपरेशन: 1 से 12 अगस्त श्रीनगर से लगभग 70 किलोमीटर दूर कुलगाम में ऑपरेशन अखल नामक एक ऑपरेशन चलाया गया। इसमें लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक आतंकवादी मारा गया। इसकी पहचान पुलवामा निवासी हारिस डार के रूप में हुई थी।

